scorecardresearch
 
Advertisement

Atal Tunnel से पीएम मोदी का क्यों है भावनात्मक रिश्ता? देखें

Atal Tunnel से पीएम मोदी का क्यों है भावनात्मक रिश्ता? देखें

सरहद पर कोई भी देश जितनी तेजी से तैनाती में सक्षम होता है युद्ध में भी उसी देश की ही शक्ति ज्यादा होती है. बीते कुछ सालों से हमारा फोकस बॉर्डर पर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर है और यह बहुत अहम है. 12 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमावर्ती इलाकों में एक साथ 44 रणनीतिक पुलों का उद्घाटन करके दुश्मनों को नई टेंशन दे दी. बीआरओ द्वारा निर्मित इन 44 पुलों में से 10 जम्मू कश्मीर, 7 लद्दाख, 2 हिमाचल प्रदेश, 4 पंजाब, 8 उत्तराखंड, 8 अरुणाचल प्रदेश और 4 सिक्किम में हैं. युद्ध के समय यही सड़कें गेम चेंजर साबित हो सकती हैं. इसी बीच आपको यह भी बताते हैं कि अटल टनल से पीएम मोदी का क्या है भावनात्मक रिश्ता? देखें रिपोर्ट.

PM Narendra Modi has inaugurated Manali-Leh Tunnel on October 3, 2020. The world's longest underground highway will play a significant role in giving a boost to India's border infrastructure. The 9 km long tunnel will link Manali to Lahaul-Spiti valley. Institution of the Atal Tunnel at Rohtang is great news for residents of Lahaul-Spiti especially during the winters when the entire district is covered with snow and road connectivity gets fractured. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement