scorecardresearch
 
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया योग, देेखें क्या कहा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया योग, देेखें क्या कहा

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मनाया जा रहा है. भारत का डंका दुनाय भर में बज रहा है. भारत में सुबह-सुबह तमाम मंत्री-दिग्गजों ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आसन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर दिए संबोधन में कहा कि योग अब वैश्वविक भाव बन चुका है. उन्होंने कहा कि पृथ्वी के दो ध्रुव योग से जुड़ रहे हैं. हरियाणा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में योग किया.

Today International Yoga Day is being celebrated across the world. In India, early in the morning, many ministers and dignitaries took part in the yoga program and performed asanas. In his address on this occasion, Prime Minister Modi said that Yoga has now become a universal concept. BJP national president JP Nadda also performed yoga at Tau Devi Lal Stadium in Gurugram.

Advertisement
Advertisement