अंतर संसदीय संघ के अध्यक्ष दुआरते पशेको का संसद के केंद्रीय कक्ष में आज अभिनंदन किया गया. कल विशेष दर्शक दीर्घा में बैठकर पचेको ने राज्यसभा की कार्यवाही देखी थी. आजादी के बाद से ही भारत अंतर संसदीय संघ का सक्रिय सदस्य रहा है. लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष जीएस ढिल्लों और राज्यसभा की पूर्व उपसभापति नजमा हेपतुल्ला अंतर संसदीय संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुकी हैं. अंतर संसदीय संघ सबसे पुराना और सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय संसदीय निकाय है, जिसके 179 से भी अधिक सदस्य हैं. अंतर संसदीय संघ पूरे विश्व में लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है. देखिए वीडियो.
The President of the Inter-Parliamentary Union, Duarto Pacheco, was greeted in the Central Hall of Parliament today. India has been an active member of the Inter-Parliamentary Union since independence. Duarto Pacheco, chairman of the Inter-Parliamentary Union (IPU), has assured India of Portugal’s support to the nation's bid to be a permanent member of the UN Security Council. Watch the video.