बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई कोर्ट ने 28 साल बाद आज फैसला सुना दिया. कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी करार दिया है. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि सिर्फ तस्वीरों से कुछ साबित नहीं होता है. इस मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई, फोटो, वीडियो, फोटोकॉपी को जिस तरह से साबित किया गया वह साक्ष्य में ग्राह्य नहीं है. देखें 28 साल बाद आए इस फैसले पर क्या बोले इकबाल अंसारी.
A CBI special has delivered the much-awaited judgment today in the 1992 Babri Masjid demolition case in which BJP veterans L K Advani and Murli Manohar Joshi were among the prime accused. After 28 years, the verdict has been finally out. Iqbal Ansari welcomed the verdict, listen in.