scorecardresearch
 
Advertisement

चिट्ठी में कासिम सुलेमानी का जिक्र, देखें क्या है इजरायल दूतावास के बाहर धमाके में ईरान कनेक्शन

चिट्ठी में कासिम सुलेमानी का जिक्र, देखें क्या है इजरायल दूतावास के बाहर धमाके में ईरान कनेक्शन

दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर धमाके में ईरान कनेक्शन सामने आ रहा है. दूतावास के बाहर एक लिफाफा बरामद हुआ है जिसमें एक चिट्ठी मिली है. मौके से बरामद चिट्टी में धमाके को ट्रेलर बताया गया है. इस चिट्ठी में ईरान के उस जनरल कासिम सुलेमानी का जिक्र है. जिनकी 3 जनवरी 2020 को इराक में बगदाद एयरपोर्ट के पास ड्रोन हमले में हत्या हो गई. ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फकीरजादेह का भी नाम है. जिनकी हत्या में सेटेलाइट नियंत्रित स्मार्ट सिस्टम मशीनगन का इस्तेमाल किया गया था. इस चिट्ठी में बदला लेने की बाद कही गई है. एजेंसिया अब इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही हैं. देखें

Advertisement
Advertisement