scorecardresearch
 
Advertisement

कब करवाएं CT Scan? कब लें Remdesivir या Steroids? डॉ Dr Randeep Guleria ने बताया

कब करवाएं CT Scan? कब लें Remdesivir या Steroids? डॉ Dr Randeep Guleria ने बताया

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड की शुरुआत में सीटी स्कैन करने का कोई फायदा नहीं. कई बार पैचेज आते हैं, लेकिन इलाज के साथ वो खत्म हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक सीटी से 300 एक्सरे के बराबर रेडिएशन होता है. इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. चेस्ट एक्स रे के बाद ही जरूरत पड़ने पर डॉक्टर उचित परामर्श दे सकते हैं कि सीटी करने की जरूरत है या नहीं.

All those having mild symptoms of Covid-19 should avoid going for unnecessary CT scans, All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Director Dr Randeep Guleria said, stating that CT scan will show few patches which will end without any treatment.

Advertisement
Advertisement