पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं. इससे पाकिस्तान की छटपटाहट साफ देखी जा सकती है. पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ कई फैसले लिए हैं. पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते पर रोक को युद्ध जैसी स्थिति बताया है. वहीं, भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा.