scorecardresearch
 
Advertisement

एक दिन में लगेंगी Vaccine की एक करोड़ डोज! सरकारी दावे में कितना दम

एक दिन में लगेंगी Vaccine की एक करोड़ डोज! सरकारी दावे में कितना दम

नीति आयोग के सदस्य वीके पॉव कह रहे हैं कि कुछ ही हफ्तों में एक दिन में 1 करोड़ डोज लगने लगेंगे, लेकिन क्या ये संभव है. अगर हम इसे 4 हफ्ते मानें तो जून तक एक करोड़ वैक्सीन प्रति दिन लगाने का दावा दूर की कौड़ी लगता है. भारत में अभी कोवैक्सीन और कोवीशील्ड की हर महीने 25 से 30 लाख डोज बन रही हैं. स्पुतनिक की 2.10 हजार डोज 2 किश्तों में भारत पहुंच चुकी हैं. सरकार की योजना इसका उत्पादन भारत में करने की है, लेकिन उसमें वक्त लगेगा. यानी जून तक हालात बदलेंगे. आंकड़े देखकर तो नहीं लगता.

Amid various reports of coronavirus vaccine shortage, the opposition has been attacking the government over its vaccine strategy and policy. While replying to the opposition's allegations on vaccine, BJP's Sambit Patra said that it is a vaccine and not Paracetamol that you can buy from a shop. India has so far administered 20,57,20,660 anti-Covid jabs. Out of these, 29,19,699 vaccines were given in the last 24 hours.

Advertisement
Advertisement