लोकसभा में महंगाई पर हुई जोरदार चर्चा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के तमाम सवालों के जवाब दिए. वित्त मंत्री ने माना की देश में इस वक्त महंगाई है, लेकिन यूपीए की सरकार के कार्यकाल के मुकाबले कम है. साथ ही उन्होंने महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार के उठाए कदमों के बारे में भी सदन को बताया. मंदी के मुद्दे पर वित्त मंत्री ने साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि भारत में मंदी आने की कोई आशंका नहीं है. देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है और बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही है.