scorecardresearch
 
Advertisement

क्या लॉकडाउन है Corona संक्रमण रोकने का इलाज? देखें क्या बोले एक्सपर्ट

क्या लॉकडाउन है Corona संक्रमण रोकने का इलाज? देखें क्या बोले एक्सपर्ट

महाराष्ट्र में आज रात 8 बजे से ब्रेक दी चेन मुहिम की शुरूआत हो रही है. इसके तहत रात 8 बजे से राज्य में कहीं भी आने जाने पर पाबंदी है. इसपर पर डॉक्टर गौतम भंसाली ने कहा कि लॉकडाउन कोरोना का कोई इलाज नहीं है. लेकिन जब हालात इतनी खराब हो जाए तो यह जरूरी हो जाता है. इससे लोग संपर्कों में कम आएंगे. जिससे इंफेक्शन रेट में कमी आएगी. साथ ही लॉकडाउन इसलिए भी जरूरी है ताकि लोग समझ जाए संक्रमण के समय कैसे खुद को रखना है. देखें वीडियो.

Maharashtra government imposes new restriction from tonight 8 PM. Government bans travelling going anywhere in the state for the next 15 days. On this, Dr Gautam Bhansali said that lockdown is not the solution to the corona. But when the situation gets so bad then it becomes necessary. It will reduce the infection rate. Watch video.

Advertisement
Advertisement