जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में विदेशी और पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ होने का शक है, जिसमें आईएसआई की भूमिका भी संदिग्ध है. आतंकियों ने हमले को हेलमेट में लगे कैमरों से रिकॉर्ड किया, जिसका मकसद इसे सोशल मीडिया पर प्रचारित कर प्रोपगेंडा फैलाना था. इस हमले में निर्दोष पर्यटक मारे गए, जिनमें नौसेना अधिकारी, वायुसेना कर्मी और आईबी अधिकारी शामिल थे.