BJP की लोकसभा सांसद मेनका गांधी ने ISKCON पर हाल में बड़ा आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस इंटरव्यू में वह कहती दिख रही हैं कि ISKCON गायों को कसाइयों के पास बेचती है. वहां गायों की हालत बेहद खराब है. इसके जवाब में अब ISKON ने कड़ा कदम उठाया है.
ISKCON on Friday said it has sent a ₹ 100-crore defamation notice to BJP MP Maneka Gandhi for questioning the religious organisation over its upkeep of cows in its gaushalas (cowsheds).