इस्कॉन बांग्लादेश का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए जाने पर इस्कॉन ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इस्कॉन के मुताबिक उन्होंने हमारे भक्तों को मारा और ट्विटर ने हमारी आवाज को मार दिया. इस्कॉन के प्रवक्ता राधा रमन दास के मुताबिक, बांग्लादेश इस्कॉन के ट्विटर हैंडल के साथ बांग्लादेश के कई संगठनों के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड किया गया है. इन ट्विटर हैंडल की वजह से बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार की जानकारी हमें और सारी दुनिया को मिल रही थी जिसे अब बंद कर दिया गया है. हमारी ओर से इस विषय में ट्विटर से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है. देखिए आजतक संवाददाता अनुपम मिश्र की ये रिपोर्ट.