पिछले 11 दिनों से इजरायल और हथियारंबद इस्लाममिक चरमपंथी संगठन हमास के बीच छिड़ा युद्ध थम गया है. इजरायल पर जल्द ही जंग रोकने के लिए अमेरिका का दबाव था. साथ ही इस समझौते में मिस्त्र की अहम भूमिका थी. इस टकराव ने दुनिया की सांसे रोक दी थीं. तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका जताई जाने लगी थी. लेकिन आखिरकार सैकड़ों जिंदगियों की कुर्बानी के बाद लड़ाई थम गई. देखिए ये रिपोर्ट.
Israel and Hamas agreed to a cease-fire on Thursday, halting a bruising 11-day war that caused widespread destruction in the Gaza Strip, brought life in much of Israel to a standstill and left more than 200 people dead. The United States, Israel’s closest and most important ally, increasingly pressured Israel to stop the clash. Watch this video.