scorecardresearch
 
Advertisement

ISRO ने एक साथ लॉन्च किए 36 सैटेलाइट, अंतरिक्ष में ले जा रहा LVM3 रॉकेट

ISRO ने एक साथ लॉन्च किए 36 सैटेलाइट, अंतरिक्ष में ले जा रहा LVM3 रॉकेट

ISRO ने आज अपने LVM3 रॉकेट का प्रक्षेपण किया है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक साथ 36 सैटेलाइट धरती निचली सतह में प्रक्षेपण के लिए लॉन्च की गईं. ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड ने पृथ्वी की निचली कक्षा में 72 सैटेलाइट्स प्रक्षेपित करने के लिए इसरो की कमर्शियल यूनिट न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ एक करार किया है. इसी करार के तहत ये 36 उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए जा रहे हैं.

ISRO deployed 36 OneWeb satellites in space in textbook mission on Sunday. The 150-kilogram satellites are deployed in 12 planes, with each plane separated by four kilometers in altitude to prevent an inter-plane collision.

Advertisement
Advertisement