scorecardresearch
 
Advertisement

LAC: 12500 हज़ार फ़ीट पर याक ऐसे बने भारतीय सेना का सहारा

LAC: 12500 हज़ार फ़ीट पर याक ऐसे बने भारतीय सेना का सहारा

हम आपको अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में LaC की एक फॉरवर्ड पोस्ट पर ले चलते हैं. 15500 हज़ार फ़ीट पर तवांग की इस फॉरवर्ड पोस्ट पर आईटीबीपी के जवान चीनी सेना की घुसपैठ पर नजर रख रहे हैं. फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात जवानों को राशन, पीने का पानी, हथियार समेत रक्षा सामग्री पहुंचाना भी अपने आप में एक चुनौती है. बर्फीले क्षेत्रों में माल ढुलाई के लिए याक सबसे बड़ा सहारा होते हैं. तवांग की फॉरवर्ड पोस्ट से आजतक संवाददाता मनजीत नेगी की ख़ास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement