scorecardresearch
 
Advertisement

जैकलीन पर एक्शन, लाउडस्पीकर पर संग्राम, नवनीत राणा को बेल या जेल?

जैकलीन पर एक्शन, लाउडस्पीकर पर संग्राम, नवनीत राणा को बेल या जेल?

पटियाला में पुलिस और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के बाद अमन-चैन है. हिंदू संगठनों ने आज पटियाला बंद का प्लान स्थगित कर दिया है. पटियाला में पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. एहतियातन शाम 6.30 बजे तक इंटरनेट का ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. पटियाला में हिंसा पर आईजी, एसएसपी और सिटी एसपी पर तबादले का एक्शन हुआ है. एसएसपी पर फायरिंग करने को लेकर एक्शन हुआ है. यूपी में करीब 1 लाख धर्म स्थलों में लाउडस्पीकर की बोलती बंद हो गई लेकिन सियासी शोर बढ़ता जा रहा है. यूपी में लाउडस्पीकर की विदाई हो रही है. यूपी पुलिस तो हाथ धोकर लाउडस्पीकर के पीछे पड़ गई है. देखें ये न्यूज बुलेटिन.

There is peace in Patiala after yesterday's violence. Police and security forces are in alert mode. The loudspeaker has been taken off from about 1 lakh religious places in UP, but the political noise is increasing. Watch this news bulletin.

Advertisement
Advertisement