scorecardresearch
 
Advertisement

Jagdeep Dhankar files VP Nomination: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भरा नामांकन, दिया पीएम मोदी का धन्यवाद

Jagdeep Dhankar files VP Nomination: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भरा नामांकन, दिया पीएम मोदी का धन्यवाद

NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को नॉमिनेशन फाइल कर दिया. इस दौरान पीएम मोदी समेत, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल रहे. इस दौरान NDA के सहयोगी दल भी मौजूद रहे. जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं.जहां NDA ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतारा है, वहीं विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा के नाम का ऐलान किया है. आजतक के साथ खास बातचीत में जगदीप धनकड़ बोले कि मैं किसान परिवार से आता हूं, भारत के लोकतंत्र के लिए मैं इसे एक माइलस्टोन मानता हूं कि साधारण किसान का बेटा आज नोमिनेशन करके आया है. मैं प्रधानमंत्री का कृतज्ञ हूं कि मुझे ये अवसर दिया. मेरी पृष्ठभूमि को देखते हुए मेरा ये निरंतर प्रयास रहेगा कि प्रजातांत्रपक मूल्यों की बढ़ोतरी हो. मैनें सपने में भी ये नहीं सोचा था कि एक साधारण व्यक्ति को इस प्रकार का अवसर मिलेगा.

NDA Vice-Presidential candidate Jagdeep Dhankhar filed his nomination on Monday, flanked by the Prime Minister Narendra Modi. He was also accompanied by the Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Union Minister Nitin Gadkari, BJP national president JP Nadda and other saffron party leaders. In a special conversation with Aaj Tak, Jagdeep Dhankar said that I come from a farmer's family. I am grateful to the Prime Minister for giving me this opportunity. I did not even dream that an ordinary person would get such a golden opportunity. Watch this video.

Advertisement
Advertisement