क्राइम ब्रांच को जांच की कमान मिलने के बाद अपराध शाखा के बडे़ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की कड़ियों को जोड़ना शुरू कर दिया. स्पेशल सेल की टीम भी कल मौका-ए-वारदात पर पहुंची और कई सीसीटीवी के फुटेज की जांच की. इसके अलावा इलाके के अपराधियों की लिस्ट भी खंगाली जा रही है. इस हंगामे में कुल 7 लोग घायल है जिनमें 6 पुलिसकर्मी और 1 नागरिक शामिल हैं. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है की ये सोची समझी साजिश है या अचानक उन्माद का नतीजा था. जांच में ये बात भी सामने आई है कि पूरा मामला 10 से 15 मिनट के भीतर बेकाबू हो गया. लेकिन महज 10 से 15 मिनट के कम वक्त में ही बेहिसाब भीड़ कैसे जुट गई?
7 people were injured in the Jahangirpuri violence, including 6 policemen and 1 civilian. Police are trying to find out whether it was a well-planned conspiracy or was it the result of a sudden uproar. The investigation shows that a huge crowd gathered within 10 to 15 minutes and things out of control very suddenly.