इल्तिजा मुफ्ती ने हाल ही में हिंदुत्व और हिंदुज्म पर बयान दिया. उन्होंने कहा हिंदुत्व और Hinduism में फर्क है. हिंदुत्व नफरत वाली फिलॉसफी है. जो 1940 के दशक में सावरकर भारत में फैलाते थे. जबकि हिंदुज्म प्यार और धर्मनिरपेक्षता फैलाता है. उनके इस बयान पर बीजेपी भड़क गई है.