दिल्ली में Rau's IAS कोचिंग के बेसमेंट में तीन युवाओं की मौत के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऐसे ही किसी हादसे का खतरा देश के और शहरों के छात्रों पर तो नहीं मंडारा रहा हैं? ये जानने के लिए आजतक ने जयपुर, भोपाल और लखनऊ के कई कोचिंग संस्थानों की पड़ताल की. देखें ये रियलिटी चेक.