दिल्ली धमाके को लेकर एक और जांच चल रही है तो दूसरी ओर दो संगठनों ने धमाके की जिम्मेदारी भी ली है. अनजान-सा जैश-उल-हिंद नाम से इस संगठन ने सोशल मीडिया के जरिए जिम्मदारी ली. सुरक्षा एजेंसियां जैश-उल-हिंद के इन दावे की जांच कर रही हैं. लगता है दिल्ली में 9 साल पुरानी साजिश फिर से दोहराई जा रही है. 2012 के दिल्ली धमाके में ईरान का हाथ सामने आया, जब इजरायली दूतावास की कार में बस लगाया गया. एक बार फिर इजरायली दूतावास के पास साजिश वाला धमाका हुआ और ईरान का कनेक्शन सामने आया. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.