जामा मस्जिद के इमाम बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया. इमाम बुखारी ने कहा है कि पीएम को मुसलमानों के मन की बात समझनी चाहिए. इमाम बुखारी के बयान के बाद एक बार फिर सियासी बहस छिड़ गई है. बीजेपी ने इमाम बुखारी के बयान पर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.
Maulana Imam Bukhari of Jama Masjid took a jibe at Prime Minister Narendra Modi. Imam Bukhari has said that the PM should really listen to the minds of the Muslims. After the statement of Imam Bukhari, once again political debate has been intensified. While the BJP has raised questions on the statement of Imam Bukhari.