scorecardresearch
 
Advertisement

Drone Attack को लेकर सियासत गर्म, Government से Opposition पूछ रहा- कब होगा Action?

Drone Attack को लेकर सियासत गर्म, Government से Opposition पूछ रहा- कब होगा Action?

एयरबेस पर हुए ड्रोन अटैक के बाद देशभर में बड़े और कड़े एक्शन की मांग हो रही है, विपक्ष आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार से सवाल पूछ रहा है. ड्रोन हमले से पहले ही विपक्ष चाहता है कि पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन होना चाहिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाज ने ट्विट करते हुए ड्रोन हमले पर लिखा- कश्मीर में हाल के दिनों में कुछ आतंकी गतिविधियों का होना बेहद चिंताजनक विषय है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और जम्मू कश्मीर समेत देश एवं हमारे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. विपक्ष एक सुर में मुंहतोड़ जवाब देने की बात कह रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Two explosions rocked the high-security technical area of the Indian Air Force (IAF) Station Jammu in the early hours of Sunday. Reacting to this, opposition parties have demanded strict action against the attack. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement