scorecardresearch
 
Advertisement

J&K DDC Eelection: किसका होगा जम्मू और कश्मीर? 370 हटने के बाद बदल रही तस्वीर!

J&K DDC Eelection: किसका होगा जम्मू और कश्मीर? 370 हटने के बाद बदल रही तस्वीर!

जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. कुल 280 सीटों पर आठ चरण में मतदान कराया गया था. इस चुनाव में 2178 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है. धारा 370 हटने के बाद ये पहला चुनाव हो रहा है, ऐसे में पूरे देश की नजरें इस चुनाव पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव में किसका होगा जम्मू और कश्मीर, देखें खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement