scorecardresearch
 
Advertisement

DDC Election: Kashmir घाटी की सियासत में BJP की एंट्री से कितनी बदलेगी तस्वीर?

DDC Election: Kashmir घाटी की सियासत में BJP की एंट्री से कितनी बदलेगी तस्वीर?

जम्हूरियत जिंदाबाद, तकरार भी आबाद. जम्मू-कश्मीर में हुए चुनावों सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद बीजेपी ने गुपकार पर करारा वार किया है. पार्टी ने कहा है कि गुपकार संगठन की पार्टियों में अकेले दम पर बीजेपी से टकराने की हिम्मत ही नहीं थी. गुपकार भी कहां पीछे रहने वाला, उसने वार पर पलटवार किया, ये तकरार तिलस्मी हो गया है. दरअसल बीजेपी ने कश्मीर में भी तीन सीटें जीती हैं, इस जीत को वो ऐतिहासिक बता रही है. लेकिन गुपकार ग्रुप ने बीजेपी की इस खुशी को नकली करार दिया है. उसने सलाह दी है कि बीजेपी सबसे पहले अपने गणित सुधारे. देखें खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement