scorecardresearch
 
Advertisement

नगरोटा में 26/11 वाली साजिश की हो रही थी कोशिश! सामने आया पाक कनेक्शन

नगरोटा में 26/11 वाली साजिश की हो रही थी कोशिश! सामने आया पाक कनेक्शन

नगरोटा साजिश में पाकिस्तान पूरी तरह से बेनकाब हो गया. इस बार कश्मीर में खून बहाने का मंसूबा था लेकिन सुरक्षाबलों की सक्रियता से उनकी साजिश नाकाम हो गई. नगरोटा की साजिश में हर वो सबूत सामने आ गए, जो सीधे को बेनकाब करते हैं. नगरोटा में फिर से 26/11 वाला फॉर्मूला अपनाया गया. इस बार भी सीधे पाकिस्तान से आदेश मिल रहे थे. आतंकी उन्हें पल-पल का अपडेट दे रहे थे. हथियारों का भी बड़ा जखीरा भी था लेकिन इस बार सुरक्षाबलों ने इस मंसूबे को नाकाम कर दिया. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Top government sources have said terrorists killed in the Nagrota encounter had planned a major incident on the anniversary of the 26/11 Mumbai attack. Four terrorists were killed at Nagrota on the Jammu-Srinagar highway. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement