scorecardresearch
 
Advertisement

'3 करोड़ का पैकेज', शेहला राशिद पर पिता ने लगाए गंभीर आरोप

'3 करोड़ का पैकेज', शेहला राशिद पर पिता ने लगाए गंभीर आरोप

जेएनयू की पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष शेहला राशिद के पिता ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह को पत्र लिखा. अब्दुल राशिद शोरा ने अपनी बेटी के वित्तीय मामलों की जांच की मांग की. उन्होंने अपनी बेटी पर आतंकी फंडिंग के लिए दो लोगों से 3 करोड़ रुपये लेने का भी शक लगाया. उन्होंने पत्र में लिखा है कि उन्हें उनकी बेटी से जान को खतरा है. देखिए रिपोर्ट में आखिर क्या है मामला.

Father of JNU's former student union vice-president Shehla Rashid on Monday wrote to Jammu and Kashmir DGP Dilbagh Singh. Abdul Rashid Shora sought an inquiry into his daughter's finances. He alleges his daughter of receiving Rs 3 crore for terror funding. He wrote in letter that his life is in danger. Watch full report.

Advertisement
Advertisement