सर्दियों का मौसम है. पहाड़ों पर बर्फबारी तेज हो चुकी है. कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी में पहाड़ों पर बड़ी संख्या में सैलानी उमड़ रहे हैं. उत्तराखंड के मशहूर हिल स्टेशन औली में तो सैलानी बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं. मेहमानों के आने से शहर गुलजार हो उठा है. यही हाल श्रीनगर का भी है. दिसंबर का महीना अपने आधे सफर के करीब है. घाटी में बर्फबारी घमासान मचा रही है. पहाड़ों पर किसान अच्छी बर्फबारी से खुश हैं कि फसल अच्छी होगी. वहीं कई जगहों पर सड़कें बंद होने से जरूरी सामानों की सप्लाई पर असर पड़ा है. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.