scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi ने की ड्रोन नीति पर अहम बैठक, 24 घंटे में ही NSG-CISF टीम भेजी गई जम्मू

PM Modi ने की ड्रोन नीति पर अहम बैठक, 24 घंटे में ही NSG-CISF टीम भेजी गई जम्मू

जम्मू में लगातार दिख रहे ड्रोन ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के चौथे दिन भी ड्रोन को उड़ता देखा गया. इस बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ड्रोन नीति को लेकर अहम बैठक के बाद हुई है. इस बैठक के 24 घंटे के भीतर ही NSG और CISF के डीजी के साथ टीम को जम्मू भेजा गया है. देखें वीडियो.

More drones spotted at two Defence installations in Jammu on Wednesday. Nearly 7 drones spotted in the last 4 days. High mast lights are now installed at Air Force Station In Jammu in view of drone threat. PM Narendra Modi holds a crucial meet in New Delhi over the drone policy and security implications. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement