scorecardresearch
 
Advertisement

नगरोटा एनकाउंटर: ऊपर ड्रोन, नीचे आतंकी सुरंग, इस रूट से दाखिल हुए थे आतंकी!

नगरोटा एनकाउंटर: ऊपर ड्रोन, नीचे आतंकी सुरंग, इस रूट से दाखिल हुए थे आतंकी!

पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर के भीतर लगातार अशांति फैलाने की तैयारियों में लगा रहता है. कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकियों का नगरोटा में एनकाउंटर किया था, अब पाकिस्तान से भारत में टेरर को एक्सपोर्ट करने वाली सुरंग का बहुत बड़ा खुलासा हुआ है,. इस टनल के जरिए पाकिस्तान भारत में दहशतगर्दी के सामानों की सप्लाई कर रह रहा था. यह भी दावा किया जा रहा है कि आतंकी इसी रास्ते के जरिए भारत में आए थे. यह रूट नगरोटा में मारे गए दहशतगर्दों के घुसपैठ का सीक्रेट रूट है. आतंकी इसी रास्ते से पाकिस्तान से दाखिल हुए. सुरंग में रस्सी का इस्तेमाल किया और फिर सुरंग को सैंड बैग से ढक दिया गया. देखिए बेहद खास रिपोर्ट, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.

Advertisement
Advertisement