scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan से म‍िल रही आतंकी चुनौती से कैसे न‍िपटेगा भारत? देखें रक्षा व‍िशेषज्ञ का जवाब

Pakistan से म‍िल रही आतंकी चुनौती से कैसे न‍िपटेगा भारत? देखें रक्षा व‍िशेषज्ञ का जवाब

जम्मू कश्मीर में अमन चैन की वापसी से बौखलाए आतंकी बार-बार खून खराबे की साजिश में जुटे हैं. आज सुबह अनंतनाग और बांदीपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों ने दोनों जगहों पर 2 आतंकियों को ढेर कर दिया. लेकिन पुंछ में सेना की टीम पर आतंकियों ने छुप कर हमला किया. घुसपैठियों की तलाश कर रही इस टीम के जेसीओ सबित 5 जांबाज जवान शहीद हो गए. इस मुद्दे पर आजतक से बातचीत के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल (रि) शंकर प्रसाद ने बताया कि भारत को पाकिस्तान से मिल रही इस चुनौती से कैसे निपटना होगा. देखिए.

Five Indian Army soldiers were killed in an encounter that broke out during an anti-insurgency operation in the Poonch sector of Jammu and Kashmir on Monday. Among the deceased are four jawans and one Junior Commissioned Officer (JCO). During a conversation with Aaj Tak on this issue, Lt Gen (R) Shankar Prasad told how India should deal with these terror activities. Watch.

Advertisement
Advertisement