scorecardresearch
 
Advertisement

आजादी के अमृत महोत्सव पर Air Force ने डल झील के ऊपर दिखाया करतब, देखें वीडियो

आजादी के अमृत महोत्सव पर Air Force ने डल झील के ऊपर दिखाया करतब, देखें वीडियो

आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम कश्मीर में विशेष अंदाज में मनाया गया. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने जैसे ही कार्यक्रम का उद्घाटन किया, डल झील के ऊपर वायुसेना के विमानों का काफिला निकल पड़ा. पैराशूट से लेकर हैंड ग्लाइडर, हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमानों ने कश्मीर के आसमान में एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. छोटे ग्लाइडर ने उड़ान भरी तो डल झील में फूल तलाशते किसी भंवरे का एहसास हुआ. एयरफोर्स के दो विमानों की जुगलबंदी ने श्रीनगर के आसमान में वो कारनामा कर दिखाया कि कश्मीर का दिल बाग-बाग हो गया. दोनों जेट ने अपनी सधी हुई उड़ान से पीछे छूटने वाली धुएं की लकीर को बड़े से दिल के आकार में तब्दील कर दिया.देखें ये वीडियो.

The program of Amrit Mahotsav of Independence was celebrated in a special way in Kashmir. The Governor of Jammu and Kashmir inaugurated the program. Parachutes, hand gliders, helicopters, and fighter planes showed stunts in the skies of Kashmir. 2 jets made the shape of a heart in the sky with the smoke streak. Watch this video.

Advertisement
Advertisement