scorecardresearch
 
Advertisement

कौन है उजैर अहमद नाम का आतंकी, ज‍िसे अनंतनाग मुठभेड़ के बाद शिद्दत से तलाश रही इंड‍ियन आर्मी

कौन है उजैर अहमद नाम का आतंकी, ज‍िसे अनंतनाग मुठभेड़ के बाद शिद्दत से तलाश रही इंड‍ियन आर्मी

अंनतनाग एनकाउंटर में नया आतंकी मॉड्यूल सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में पीछे लश्कर और जैश मिली जुली टीम है. जिसका नाम-द रेजिस्टेंस फ्रंट है. और अब इसी फ्रंट के एक आतंकी उजैर अहमद के पीछे सेना के जवान हाथ धोकर पीछे पड़े हैं. देखें इसकी पूरी कहानी.

A new terrorist module has emerged in the Anantnag encounter. According to sources, a mixed team of Lashkar and Jaish is behind this attack. Whose name is-The Resistance Front. And now the army personnel are going after Uzair Ahmed, a terrorist of this front.

Advertisement
Advertisement