scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir: बादल फटने से उफान पर चिनाब नदी, देखें भयावह तस्वीर

Jammu Kashmir: बादल फटने से उफान पर चिनाब नदी, देखें भयावह तस्वीर

जम्मू-कश्मीर में कल एक साथ कई जगहों पर बादल फटा जिसमें बड़ी तबाही मची. अमरनाथ गुफा के पास भी बादल फटा है, हालांकि वहां तैनात सारे कर्मचारी सुरक्षित हैं. वहीं किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद चिनाब नदी उफान पर है. सुबह साढ़े चार बजे किश्तवाड़ के हांजर गांव में बादल फटने से तबाही मची तो दोपहर में अमरनाथ गुफा के बाहर बादल फटा. बादल फटते ही पवित्र गुफा के बाहर जबरदस्त सैलाब नजर आया, आसपास के नाले उफान पर आ गए. वहीं किश्तवाड़ के हांजर गांव से आई तस्वीरें डराने वाली हैं. चारों ओर तबाही का मंजर है. कुछ घर जो नजर आ रहे हैं बस वही सही सलामत हैं और जो नजर नहीं आ रहे वो नेस्तनाबूद हो चुके हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The water level has increased in the Chenab River at Doda district of Jammu and Kashmir due to heavy rainfall in the region. Several incidents of cloud burst have been reported in Jammu Kashmir. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement