जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित अरवानी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. आज सुबह तड़के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. इसके बाद आतंकियों के साथ एनकाउंटर शुरू हुआ. घाटी में लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है. अरवानी में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया. ये सर्च ऑपरेशन, एनकाउंटर में तब तब्दील हो गया जब आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी के मारे जाने की भी खबर आ रही है लेकिन खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है. देखें पूरी रिपोर्ट.
An encounter is going in between security forces and terrorists in Anantnag, Jammu-Kashmir. On the information of suspicious activities in Arwani, the security forces started a search operation in the area which turned into an encounter when the terrorists started firing. There is no confirmed news of any casualty in the encounter. Watch the full news.