scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी, LoC पहुंचे सेना प्रमुख

Jammu Kashmir में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी, LoC पहुंचे सेना प्रमुख

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. पुंछ-राजौरी के जंगलों पर हेलीकॉप्टर से नजर रखी जा रही है जबकि ऑपरेशन में पैरा कमांडों को भी लगा दिया गया है. वहीं कश्मीर में भी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की नापाक साजिश पर प्रहार करने के लिए बड़ा ऑपरेशन चला रखा है. एलओसी पर आर्मी की चीफ की मौजूदगी ये बताने के लिए काफी है कि पुँछ में दो हमलों में नौ जवानों की मौत को सेना ने कितनी गंभीरता से लिया है. आर्मी चीफ जनरल नरवणे यहां हालात का जायजा लेने पहुंचे थे. पिछले हफ्ते चार दिन के भीतर दो हमलों में नौ जवान शहीद हो गए थे. इंतजार लंबा होता जा रहा है. साथी जवानों को खोने का सदमा भारी है. शहीदों का परिवार और पूरा देश इंतजार कर रहा है हमले में शामिल आतंकियों से हिसाब बराबर करने का.

Barely a few hours after Chief of Army Staff General M M Naravane concluded his two-day visit of Jammu and returned to Delhi, Army troops on Tuesday evening started preparing for a final assault on militants suspected to be hiding inside the forests in Poonch district’s Mendhar tehsil. Watch the video.

Advertisement
Advertisement