जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. अनंतनाग में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया. आज सुबह अनंतनाग के अरवनी इलाके में एकाउंटर शुरू हुआ था. अभी आतंकी की शिनाख्त नहीं हो पाई है. एनकाउंटर अनंतनाग के अरवानी इलाके में आज सुबह तड़के शुरू हुआ था. संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. जवानों का सर्च ऑपरेशन इलाके में चल रहा था जब आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गया. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए सुरक्षबल एक्टिव हैं और लगातार ऑपरेशन भी जारी है. देखें पूरी खबर.
The security forces in Jammu and Kashmir have killed one terrorist in an encounter in Anantnag. The encounter started in Anantnag where the security forces started a search operation after the suspicious activities were reported. The terrorist has not been identified yet. The terrorists started firing during the search operation. Watch the full news.