scorecardresearch
 
Advertisement

Rakesh Pandita की घाटी में वापसी आतंकियों को खटकी, परिवार मांग रहा इंसाफ

Rakesh Pandita की घाटी में वापसी आतंकियों को खटकी, परिवार मांग रहा इंसाफ

कश्मीरी पंडितों की घाटी में मौजूदगी आतंकवादियों को खल रही है और माना जा रहा है कि इस वजह से ही वो लगातार घाटी में लौटे कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं. पिछले साल अनंतनाग में कांग्रेस के सरपंच अजय पंडिता की हत्या हुई और अब त्राल के म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन राकेश पंडिता पर आतंकियों ने जानलेवा हमला किया है. राकेश पंडिता के बेटे पारस पंडिता ने एक चौंकाने वाली बात बताई. उनके मुताबिक उन्हें अपने पिता की बातों से लग रहा था मानो उन्हें अपनी मौत का एहसास हो चुका था. और इस वजह से राकेश पंडिता की पत्नी और बेटे को शक है कि किसी साजिश के जाल में फंसाकर राकेश पंडिता की हत्या की गई है. देखें वीडियो.

A municipal councillor of Bhartiya Janta Party, Rakesh Pandita, was shot by militants in the Tral belt of South Kashmir’s Pulwama district on Wednesday evening. Pandit succumbed to injuries in the hospital. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement