scorecardresearch
 
Advertisement

Srinagar के स्कूल में आतंकी हमले में टीचर और प्रिंसिपल की मौत

Srinagar के स्कूल में आतंकी हमले में टीचर और प्रिंसिपल की मौत

जम्मू-कश्मीर में अमन-शांति के माहौल से बौखलाए आतंकियों ने एक बार फिर मासूमों को निशाना बनाया है. श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने स्कूल के अंदर घुसकर दो टीचरों की गोली मार कर हत्या कर दी. हमले में मारे गए दोनों टीचर जम्मू के रहनेवाले थे. आतंकियों ने स्कूल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जब हमला हुआ तब स्कूल में सिर्फ शिक्षक और प्रिंसिपल ही मौजूद थे, बच्चे नहीं थे. घाटी में पिछले 3 दिन में आतंकियों ने 5 लोगों की हत्या कर दी है. आज के हमले के बाद से कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है. देखें ये रिपोर्ट.

Another terrorist attack has taken place in Jammu and Kashmir. Terrorist are frustrated by peace and calmness in the valley. In the Idgah area of Srinagar, the terrorists entered a school and started firing. A teacher and the principal were killed in the attack. Both were the residents of Jammu. In the last three days, five people have been killed by terrorists. Watch this report.

Advertisement
Advertisement