scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir: एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढेर, आतंकी ठिकाने भी किये गए तबाह

Jammu-Kashmir: एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढेर, आतंकी ठिकाने भी किये गए तबाह

कश्मीर में दो एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए. कल कुलगाम के चावलगम में हिज्बुल का एक आतंकी मारा गया था जबकि एक छुप गया था. आज दूसरा भी मारा गया. दूसरा मारा गया आतंकी हिजबुल का कमांडर शेराज लोन उर्फ मौलवी है. कल मारा गया आतंकी यावर अली था. वो तीन महीन से एक्टिव था. श्रीनगर में भी एक आत्मघाती आतंकी मारा गया. शेराज 2016 से एक्टिव था और कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका था. शेराज हिजबुल के टॉप कमांडर्स में शामिल था. इसकी मौत घाटी में सुरक्षाबलों के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि शिराज ही युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल करता था. देखें ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

Three terrorists were killed in two encounters in Kashmir. Yesterday, a Hizbul terrorist was killed in Chawgam of Kulgam while one hid. Today he was also killed. The second terrorist killed is Sheraj Lone alias Maulvi, the commander of Hizbul. The terrorist killed yesterday was Yawar Ali. The terrorist hideout is also destroyed in the encounter. Watch this exclusive report.

Advertisement
Advertisement