scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, हिमाचल औऱ उत्तराखंड का क्या है हाल, देखें

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, हिमाचल औऱ उत्तराखंड का क्या है हाल, देखें

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बर्फीला तूफान देखने को मिला है. इसके साथ ही शिमला में भी बर्फबारी हुई है. इसकी वजह से यहां 200 सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हुई है. शिमला से लेकर केदारनाथ तक सब कुछ सफेद चादर में ढंक गय है. देखें ये वीडियो.

Most parts of Kashmir received fresh snowfall and rain on Friday, leading to the closure of the Srinagar-Jammu national highway and affecting flight operations to and fro the valley. Kedarnath temple is also fully covered with white sheet of snow.

Advertisement
Advertisement