scorecardresearch
 
Advertisement

J-K पुनर्गठन संशोधन विधेयक Lok Sabha से पास, पूर्ण राज्य के दर्जे पर भी बोले Amit Shah!

J-K पुनर्गठन संशोधन विधेयक Lok Sabha से पास, पूर्ण राज्य के दर्जे पर भी बोले Amit Shah!

जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने पर संसद में बहस का आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. अमित शाह ने विपक्ष को आडे हाथों लिया. कांग्रेस पर खास तौर से हमले किए. पूछा कि 70 साल में कश्मीर का बुरा हाल करने वाले 17 महीने में सवाल कैसे मांगने लगे. लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर लताड़ा. वित्तमंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है. कृषि कानून में कांग्रेस एक भी खामी नहीं निकाल सकी है. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement