पहाड़ों पर इस समय जमकर बर्फ पड़ रही है. जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक आसमान से सफेद आफत बरस रही है. सड़क पर जिधर भी नजर जा रही हर तरफ बर्फ की सफेद चादर फैली हुई है. आने वाले दिनों में इस बर्फबारी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पहाड़ों की रानी मनाली में जोरदार बर्फबारी हो रही है. बीते दो दिन से हो रही भीषण बर्फबारी की वजह से करीब 500 पर्यटक अटल टनल और सोलांग नाला के बीच फंस गए हैं. फिसलन की वजह से कई गाड़ियों की आपस में टक्कर भी हुई है. प्रशासन ने कई सैलानियों को रेस्क्यू कर मनाली पहुंचाया. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.