देश का भविष्य कैसा हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्य के कारोबारियों और उद्योगपतियों के साथ शनिवार को संवाद किया. Start-Up India के 6 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत के दौरान देश में उभरते स्टार्टअप्स की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा, 'इस दशक को भारत का Techade (प्रौद्योगिकी का दशक) कहा जा रहा है. इस दशक में Innovation, entrepreneurship और start-up इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर बदलाव कर रही है.' वीडियो में देखें क्या बोले पीएम मोदी.
January 16 to be celebrated as 'National Start-up Day' Prime Minister Narendra Modi announced during the interaction with start-ups, today. PM Modi said that start-ups are going to be the backbone of new India. When India completes 100 years of independence, start-ups will have an important role. Watch.