scorecardresearch
 
Advertisement

जापान ने कड़े किये प्रतिबंध, रूस के 28 संगठन और 398 लोगों को किया बैन

जापान ने कड़े किये प्रतिबंध, रूस के 28 संगठन और 398 लोगों को किया बैन

यूक्रेन के तमाम शहरों में बर्बादी फैली हुई है. शहर-शहर नष्ट हो चुके हैं. बर्बादी की तस्वीर विचलित करने वाली है. परेशानी की बात ये है कि जहां से रूसी सैनिक निकल चुके हैं वहां वो तबाही का हथियार छोड़ गए हैं, जिन्हें यूक्रेन की आपदा टीम नष्ट करने में जुटी है. बड़ी खबर, जापान ने भी रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने को मंजूरी दे दी है, जापान ने रूस के 28 संगठन और 398 लोगों को बैन कर दिया है. इसके साथ ही स्बर और अल्फा बैंक की संपत्ति भी सीज करने के आदेश दिए हैं. यूक्रेन के खारकीव में रिहायशी इलाकों में प्रतिबंधित लैंडमाइन्स मिलने से हड़कंप मचा है. देखें ये खास रिपोर्ट.

Destruction can be seen in all the cities of Ukraine. The pictures are disturbing. The Russian soldiers have left weapons of destruction which the Ukrainian disaster team is trying to destroy. Japan has also approved imposing strict sanctions on Russia, Japan has banned 28 Russian organizations and 398 people. Watch this report.

Advertisement
Advertisement