scorecardresearch
 
Advertisement

जशपुर: श्रद्धालुओं कुचलने वाली गाड़ी का है गांजे से कनेक्शन, देखें कैसे

जशपुर: श्रद्धालुओं कुचलने वाली गाड़ी का है गांजे से कनेक्शन, देखें कैसे

छत्तीसगढ़ के जशपुर में पत्थलगांव के कुछ लोग दुर्गामूर्ति विसर्जन से लौट रहे थे. दनदनाती आई जायलो गाड़ी ने कम से कम 16 लोगों को कुचल दिया, एक की मौत तो मौके पर हुई, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है. कुछ लम्हों की इस खता के बाद जशपुर का पत्थलगांव उबल पड़ा. गुस्साए लोग सड़कों पर निकल आए, कई गाड़ियों में आग लगाई गई. मौत देने वाली इस गाड़ी में सवार आरोपियों की पहचान राधेश्याम विश्वकर्मा और शिशुपाल साहू के तौर पर हुई है. दोनों मध्य प्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले हैं. श्रद्धालुओं को कुचल देने वाली लाल रंग की इस जायलो कार का कनेक्शन गांजे से है. इस कार से गांजे की बरामदगी हुई है. देखें पूरी रिपोर्ट.

Some people of Pathalgaon in Jashpur, Chhattisgarh were returning from Durgamurti immersion when a high-speed Xylo car crushed at least 16 people. 1 died on the spot, the condition of some injured is critical. After this incident, angry people came out on the streets and set many vehicles on fire. The red-colored car, that crushed the devotees, has a connection to Ganja. Ganja has been recovered from this car. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement