scorecardresearch
 
Advertisement

Chhattisgarh में CRPF कैंप में जवान ने की फायरिंग, 4 जवानों की मौत

Chhattisgarh में CRPF कैंप में जवान ने की फायरिंग, 4 जवानों की मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने अंधाधुध फायरिंग की जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. सुकमा जिले के मरायीगुड़ा थाना क्षेत्र के लिंगापल्ली में ये हादसा हुआ. वारदात तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब एक जवान ने बेतहाशा फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 7 जवानों को गोलियां लगी. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. 4 जवानों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई बाकि तीन जवानों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दो जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है. CRPF ने इस मामले में जांच टीम गठित की. देखें पूरी खबर.

A jawan started firing at the CRPF camp in Sukma, Chhattisgarh early in the morning. In the firing, 4 soldiers were killed while 3 are seriously injured. The incident took place at Lingapally in Sukma district. 4 jawans died during the treatment, 2 are being airlifted and brought to Jaipur. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement