scorecardresearch
 
Advertisement

'कहां है मोदी जी?' Corona के हालात पर JDU और Congress प्रवक्ता में बहस

'कहां है मोदी जी?' Corona के हालात पर JDU और Congress प्रवक्ता में बहस

कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में देशभर में एक लाख से ज्यादा केसेज रजिस्टर हो रहे हैं. इस पर जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक और कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे आपस में भिड़ गए. अजय आलोक ने इस कांग्रेस शासित राज्यों में बेड की उपलब्धता पर सवाल उठाए, तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने बिहार में कोरोना से बिगड़ती स्थिति को लेकर तंज कसा. साथ ही उन्होंने पूछा मोदी जी कहां हैय इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई. देखें वीडियो.

Corona cases are increasing steadily. India is witnessing more than one lakh in the last few days. On this, JDU spokesperson Ajay Alok and Congress spokesperson Abhay Dubey clashed in debate. Ajay Alok questioned the availability of beds in Congress-ruled states, while Congress spokesperson Abhay Dubey took a dig at the worsening situation from Corona in Bihar. Also, he asked where is Modi Ji Now. Watch the video.

Advertisement
Advertisement