कोरोना महामारी के दौरान भी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम जारी है. इस मामले पर राजनीतिक बहस भी जारी है. विपक्ष का आरोप है कि जब देश महामारी से जूझ रहा है, तब सरकार एक गैरजरूरी काम पर पैसा खर्च कर रही है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को रोकने की एक याचिका सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी. इससे केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिली. आजतक पर डिबेट के दौरान जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने इसे राष्ट्रीय महत्व का मुद्दा बताया. देखिए ये वीडियो.
The Central Vista got the green flag from the Delhi High Court that imposed a cost of Rs 1 lakh on the petitioners who wanted a stay on the ambitious but contentious project. During the debate on AajTak, JDU spokesperson Rajiv Ranjan have said it's a project of national importance.. Watch the video for more information.